ब्रेकिंग:

CWC 2019: रोज बाउल मैदान पर अफगानिस्तान का सामना करेगी टीम इंडिया, दर्ज होगा ये बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया शनिवार को साउथेम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर अफगानिस्तान का सामना करेगी. भारत ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है. अफगानों के खिलाफ मुकाबला जीतते ही भारत के नाम वर्ल्ड कप में एक खास उपलब्धि दर्ज हो जाएगी. दरअसल, भारत के सामने अफगानिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में अपनी जीत का अर्धशतक पूरा करने का मौका है. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में 1975-2019 के दौरान अब तक 78 मैचों में 49 जीत हासिल की है और क्रिकेट के महाकुंभ में उसकी जीत का प्रतिशत 64.28 है.

टीम इंडिया वर्ल्ड कप के 50 मैच जीतने का आंकड़ा छूने वाली तीसरी टीम होगी. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में अब तक कुल 67 और न्यूजीलैंड ने 52 मैच जीते हैं. इंग्लैंड के हिस्से 45 जीत, जबकि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के नाम क्रमशः 42 और 41 जीत दर्ज है..भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में अब तक अजेय है. विराट ब्रिगेड ने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. इसके बाद उसने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का तीसरा मुकाबला बारिश में धुल गया था, लेकिन इसके बाद उसने अपने चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को रौंदा था. दूसरी ओर अफगानिस्तान ने अब तक खेले गए अपने पांचों मैच गंवाए हैं और अंक तालिका में सबसे नीचे है.

वर्ल्ड कप (1975-2019) : किस टीम ने जीते कितने मैच
ऑस्ट्रेलिया : 90 मैच, 67 जीते, 21 हारे, 1 टाई, 1 बेनतीजा
न्यूजीलैंड : 83 मैच, 52 जीते, 30 हारे, 0 टाई, 1 बेनतीजा
भारत :    78 मैच, 49 जीते,    27 हारे, 1 टाई, 1 बेनतीजा
इंग्लैंड:    78 मैच, 45 जीते,    31 हारे, 1 टाई, 1    बेनतीजा
वेस्टइंडीज:    76 मैच, 42 जीते,    32 हारे, 0 टाई, 2    बेनतीजा
पाकिस्तान:    75 मैच, 41 जीते,    32 हारे, 0 टाई, 2    बेनतीजा
श्रीलंका:    77 मैच, 37 जीते,    37 हारे, 1 टाई, 2    बेनतीजा
द. अफ्रीका: 61 मैच,    36 जीते, 22 हारे, 2 टाई,    1 बेनतीजा
बांग्लादेश:    37 मैच, 13 जीते, 23 हारे, 0 टाई, 1 बेनतीजा
जिम्बाब्वे:    57 मैच, 11 जीते, 42 हारे, 1 टाई, 3 बेनतीजा

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com