आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारत और पाकिस्तान का मैच रविवार को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर सट्टा बाजार 1500 करोड़ के पार चला गया है. सट्टेबाजों का फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा और गुड़गांव जैसे दिल्ली से सटे इलाकों में नेटवर्क बहुत मजबूत माना जाता है. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय खिलाड़ियों को लेकर आधार कीमत तय है, उदाहरण के तौर पर जसप्रीत बुमराह के लिए 15 रुपये और मोहम्मद आमिर के लिए 6 रुपये. बल्लेबाजों पर भी दांव लगाए गए हैं कि कौन अर्धशतक जमाएगा और कौन शतक. उदाहरण के तौर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा और पाकिस्तान के लिए बाबर आजम तथा फखर जमां के ऊपर दांव है. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सट्टाबाजार में भारत का पलड़ा भारी है. वहीं, सट्टा सिर्फ मैच के परिणाम पर नहीं, बल्कि एक-एक ओवर, एक-एक गेंद, कौन कितने रन बनाएगा, कौन कितने विकेट लेगा इस पर भी लगता है.
एक सट्टेबाज ने आईएएनएस से कहा कि आईपीएल मैच की तरह इस वर्ल्ड कप में भी कॉलेज के छात्र, व्यवसायी, होटल के मालिक, क्रिकेट प्रशंसक, व्यापारी, कॉरपोरेट महिलाएं, हवाला कारोबारी, हमारे साथ हैं. 60 प्रतिशत से ज्यादा दांव भारत की जीत पर हैं. पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने कहा कि रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर हमारी सट्टेबाजों पर पैनी नजर है. हम हर तरीके से उन्हें देख रहे हैं. हम पांच सितारा होटलों, गेस्ट हाउस, खासकर करोल बाग और पुरानी दिल्ली के इलाके की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, क्योंकि ये इलाके बड़े सट्टेबाजों की निगाह में रहते हैं. इन सट्टेबाजों का नेटवर्क मजबूत होता है. इन्हें पकड़ पाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन हम अपना काम कर रहे हैं. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पहले पुलिस ने उत्तरी दिल्ली से कुछ बड़े सट्टेबाजों को पकड़ा था, जिनके पास इंटरनेट सॉफ्टवेयर था जो सट्टेबाजी के लिए फोन से जुड़ा हुआ था.