पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले वर्ल्ड कप मैच को ‘भारी दबाव वाला’ करार दिया जो कि ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद उनकी टीम के लिए ‘करो या मरो’ जैसा बन गया है. बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 41 रन से हार झेलने के बाद पाकिस्तान अंकतालिका में आठवें स्थान पर खिसक गया है. सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने कहा, ‘हां, हमारा एक मैच बारिश से धुल गया था जो कि हमारे लिए महत्वपूर्ण था. हमारे लिए अब हर मैच महत्वपूर्ण बन गया है, इसलिए हां, आप ऐसा कह सकते हैं.’भारत के खिलाफ मैच को लेकर इमाम उल हक ने कहा, ‘निश्चित तौर पर इस तरह के मैच का हिस्सा होना शानदार है. यह मैनचेस्टर में होगा जहां काफी पाकिस्तानी प्रशंसक हैं, इसलिए मैं वास्तव में इसको लेकर उत्साहित हूं. पाकिस्तान और भारत, इसके पीछे बहुत सारे रहस्य हैं लेकिन हम केवल क्रिकेट में अपने मजबूत पक्षों और उन्हें बेहतर करने पर ध्यान दे रहे हैं.’ उधर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हमारे खिलाड़ियों का सबसे बेस्ट प्रदर्शन सामने आएगा.
उन्होंने कहा, ‘कई वर्षों से यह मुकाबला काफी कड़ा होता आ रहा है. यह दुनिया के सबसे शानदार मैचों में से एक होता है. इसमें खेलना गर्व की बात है.’ कोहली ने कहा, ‘इस मैच में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. हमें पता है कि हम मानसिक तौर पर पूरी तरह तैयार है. हमें पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर जाकर रणनीति पर अमल करना है.’ कोहली ने कहा, ‘सभी तरह का उत्साह और जुनून पहली बार खेल रहे खिलाड़ियों पर छा जाता है. हमारे लिए यह अपनी योग्यता के हिसाब से खेलने की बात है. हम पेशेवर खिलाड़ी हैं. यह अब काफी प्रतिस्पर्धी हो गया है.’ भारत को रविवार 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.