ब्रेकिंग:

Cricket season special : Jio ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया बड़ा ऑफर, 251 रुपये में मिलेंगे ये फायदे

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 को सेलिब्रेट करते हुए रिलायंस जियो ने एक नए जियो क्रिकेट सीजन स्पेशल डेटा पैक को अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है. इस पैक में ग्राहकों को 102GB डेटा 51 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा. इतना डेटा लगभग वर्ल्ड कप के सारे मैच को देखने के लिए पर्याप्त है. इसी तरह क्रिकेट फैन्स जियो क्रिकेट प्ले को भी एन्जॉय कर सकते हैं. इसके तहत फैन्स मैच के दौरान रियल-टाइम आउटकम्स को प्रेडिक्ट कर पाएंगे और पॉइन्ट्स जीत पाएंगे. इस गेम को माय जियो ऐप से ऐक्सेस किया जा सकेगा. 251 रुपये वाले जियो क्रिकेट सीजन स्पेशल डेटा पैक की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 51 दिनों की वैलिडिटी के साथ 102GB डेटा मिलेगा. इस डेटा का उपयोग सारे इंटरनेट सर्विसेज के उपयोग के लिए किया जा सकेगा. साथ ही 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप का भी मजा लिया जा सकेगा. इसके अलावा रिलायंस जियो ने जियो क्रिकेट प्ले गेम मैच के दौरान उपलब्ध कराया है. ये गेम जियो और नॉन-जियो दोनों ही यूजर्स के लिए है. इसे माय जियो ऐप के जरिए ऐक्सेस किया जा सकेगा. इन सबके अलावा यूजर्स को 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच फ्री में देखने के लिए रिलायंस जियो की ओर से सारे वर्ल्ड कप का फ्री ऐक्सेस JioTV के जरिए दे रहा है. हॉटस्टार यूज करते हुए सारे जियो यूजर्स को वर्ल्ड कप के सारे मैच का ऐक्सेस मिल जाएगा. इसी तरह JioTV से लोग सीधे हॉटस्टार में रिडायरेक्ट हो जाएंगे और मैच फ्री में देख सकेंगे.

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com