मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष येचुरी की गुरुवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। येचुरी ने आज सुबह ट्विटर पर यह जानकारी दी।
सीताराम येचुरी ने अपने ट्वीट में कहा, “ बहुत दुख के साथ मुझे सूचित करना पड़ रहा है कि मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को आज सुबह कोविड-19 में खो दिया। मैं उन सभी डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्वच्छता कार्यकर्ता और हमारे साथ खड़े लोगों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे बेटे का उपचार किया मैं उन लोगों को शुक्रिया कहता हूं।