अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में कोरोना से संक्रमित 97.2 प्रतिशत रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 3555 नए मरीज मिले और 7401 रोगी स्वस्थ हुए। अब तक कुल 20.4 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 19.85 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। उधर संक्रमण के कारण 17 और मरीजों की मौत हुई। अब तक कुल 23303 रोगियों की मौत हो चुकी है।
अब संक्रमण दर 1.8 प्रतिशत है। सक्रिय केस घटकर 32514 रह गए हैं। कोरोना की तीसरी लहर में बीते 17 जनवरी को सर्वाधिक 1.06 लाख सक्रिय केस थे। 19 दिनों में 74102 रोगी घटे हैं। यानी अभी तक 70 प्रतिशत मरीज कम हुए हैं। कोरोना संक्रमण बढ़ने से रोकने के लिए शुरुआत से ही ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जाने पर जोर दिया जा रहा है।
बीते 24 घंटे में 1.92 लाख लोगों की जांच की गई। अब तक कुल 10.04 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। इस समय सबसे ज्यादा 5352 रोगी लखनऊ में हैं। दूसरे नंबर पर झांसी में 2263 मरीज और तीसरे नंबर पर गौतमबुद्ध नगर में 1845 रोगी हैं।
लखनऊ में 418 नए संक्रमित मिले, एक की मौत
राजधानी में कोरोना मरीजों का ग्राफ लगातार घटता ही जा रहा है। शनिवार को यहां 418 नए मरीजों के मिलने के साथ ही एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। गुर्दे की गंभीर बीमारी से पीड़ित 43 वर्ष पुरुष कोरोना की चपेट में आ गए थे। जिनका इलाज पीजीआई में चल रहा था। करीब आठ साल पहले मरीज का गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ था।
अलीगंज में सबसे अधिक 69 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। चिनहट में 57, आलमबाग में 43, सरोजनीनगर में 31 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। घर पर ही इनका उपचार किया जा रहा है। मौजूदा समय में 5352 सक्रिय मरीज हैं।
वहीं, कोरोना को मात देने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। 1528 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रा कर घर लौटे 29 लोगों में संक्रमण पाया गया है। मरीजों के संपर्क में आने वालों की जांच कराई गई। जिसमें 77 लोग पाजिटिव मिले हैं। वहीं सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले 79 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
आपरेशन से पहले 18 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा सात स्वास्थ्य कर्मचारी चपेट में आए हैं। कमांड अस्पताल में 11 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।जांच कराने में कोताही न बरतें सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
यह संक्रमण तेजी से फैलता है। इसलिए सर्दी-जुकाम, बुखार व बदन दर्द के लक्षण नजर आने पर जांच जरूर कराएं। अगर आपने कोताही बरतना शुरू किया तो समस्या गंभीर हो सकती है।