ब्रेकिंग:

Covid-19 New Variant : दिल्ली में हाई अलर्ट, मनीष सिसोदिया बोले- खतरे से निपटने के लिए तैयार हो जाएं

नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि कोविड-19 का एक नया स्वरूप आने के मद्देनजर सभी सरकारी विभाग हाई अलर्ट पर हैं। उन्होंने लोगों से भी अनावश्यक भीड़ से दूर रहने की अपील की।

सिसोदिया ने कहा कि सभी सरकारी विभागों खासतौर पर स्वास्थ्य विभाग को अवसंरचना को मजबूत करने और अन्य जरूरी सुविधाओं को बढ़ाने का निर्देश दिया गया है ताकि नए वायरस के स्वरूप से उत्पन्न किसी भी खतरे से निपटा जा सके।

इतर एक सवाल के जवाब में कहा कि कोविड-19 के नए स्वरूप को लेकर भय और चिंता जरूरी है। सभी सरकारी विभाग हाई अलर्ट पर हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अनावश्यक रूप से एकत्र नहीं हो और सभी एहतियात बरतें। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी नए स्वरूप को लेकर सतर्क हैं।

डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) की इस संबंध में बैठक (सोमवार को) बुलाई गई है। अगर दिल्ली में एक भी व्यक्ति वायरस के नये स्वरूप से संक्रमित हुआ तो यह तेजी से फैलेगा।

गौरतलब है कि डीडीएमए ने सोमवार को बैठक बुलाई गई है और संभव है कि वह विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच और दक्षिण अफ्रीका, बोत्स्वाना, जिम्बाब्वे, हांगकांग और अन्य देशों, जहां नये स्वरूप से संक्रमण का मामला आया है, वहां से आए यात्रियों के लिए पृथकवास का प्रावधान करें।

Loading...

Check Also

डॉ. रेखा चौधरी के द वर्ल्ड डिजिटल डिटॉक्स डे इवेंट में साहिल सलाथिया, अपेक्षा पोरवाल समेत अन्य सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : वर्ल्ड डिजिटल डिटॉक्स डे की संस्थापक और भारत की वेलनेस …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com