ब्रेकिंग:

CMS आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2018’ में हिस्सा लेंगीं देश व विदेश की कई टीमें

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस) के द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2018’ बुधवार (31 अक्टूबर) से प्रारम्भ हो रहा है। ‘कोफास-2018’ का उद्घाटन समारोह सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारी छात्र टीमों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक प्रस्तुत करेंगे।सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2018’ में प्रतिभाग हेतु आज दिन भर जार्डन, व नेपाल समेत देश के विभिन्न प्रान्तों से प्रतिभागी छात्र टीमों के आने सिलसिला जारी रहा। प्रतिभागी छात्र टीमों के लखनऊ पधारने पर सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों ने भव्य स्वागत किया। आज लखनऊ पधारी छात्र टीमों में जुबली स्कूल, जार्डन, शुभात्रा सेकेण्डरी बोर्डिंग स्कूल, नेपाल, कालिका मानवज्ञान सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल, तिलोत्तमा हायर सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल, सैनिक आवासीय महाविद्यालय, नेपाल, जेवियर इण्टरनेशनल कालेज, नेपाल, अपेक्स स्कूल, नेपाल आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारी छात्र टीमों को भी लखनऊ पधारने पर भव्य स्वागत हुआ।शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस) द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2018’ का आयोजन 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड में जार्डन, नेपाल, बांग्लादेश एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के लगभग 700 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड देश-विदेश के मेधावी छात्रों को एक ऐसा अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा जिसके द्वारा छात्र अपनी वैज्ञानिक क्षमता व प्रतिभा की तुलना विश्व के अन्य देशों के छात्रों से कर सकेंगे।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com