ब्रेकिंग:

CM योगी का मुख्तार अंसारी पर हमला, बोले-दूसरे राज्य में छिपकर जान की भीख मांग रहे

अशाेक यादव, लखनऊ। लखनऊ में हो रही भाजपा कार्यसमिति की बैठक में सीएम योगी के निशाने पर बाहुबली मुख्तार अंसारी भी रहे। सीएम योगी ने बिना मुख्तार अंसारी का नाम लिये बिना कहा कि जो गुंडे सत्ता का सरपरस्त बनकर सत्ता का संचालन करते थे। आज वे दूसरे राज्यों में जाकर अपनी जान की भीख मांगकर वहां मुंह छुपाए बैठे हुए हैं। यह सत्ता की धमक है और यह धमक केवल भाजपा दे सकती है कोई और नहीं दे सकता है।

जाब की जेल में बंद मुख्तार अंसारी को वहां से यूपी लाने का कई प्रयास हुआ लेकिन सभी विफल रहा है। इसे लेकर यूपी की भाजपा और पंजाब की कांग्रेस सरकार के बीच कई बार बयानबाजी हुई। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। यूपी सरकार मुख्तार अंसारी को यूपी लाकर उनके खिलाफ चल रहे मुकदमों को जल्द से जल्द निबटाना चाहती है। जबकि पंजाब सरकार की तरफ से बताया गया है कि मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब है। वह कहीं जाने की स्थित में नहीं हैं। इसी को लेकर लगातार भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं।

लखनऊ में सोमवार को बीजेपी की नई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक का शुभारंभ किया और समापन समारोह को सीएम योगी आदित्यानाथ ने संबोधित किया। आगामी पंचायत चुनाव और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए आयोजित इस बैठक में योगी सरकार की उपलब्धियों को सिलसिलेवार तरीके से बताया गया। इस दौरान सीएम योगी ने प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान के बारे में भी बताया।

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com