ब्रेकिंग:

CM योगी ने पुलिस लाइन का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों में हड़कंप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार अचानक राजधानी लखनऊ के पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। इसकी खबर जैसे ही अधिकारियों और कर्मचारियों को हुई तो हड़कंप मच गया। योगी ने पुलिस लाइन में पहुंचकर पुलिसकर्मियों की सुविधा का जायजा लिया। वह सबसे पहले अस्तबल पहुंचे और घोड़ों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने पैदल ही पुलिस लाइन का भ्रमण किया।

उन्होंने निर्माणाधीन बैरक के बारे में पूछताछ की। साथ ही ठेकेदार और अन्य कार्यदायी संस्थाओं से भवन के निर्माण में लगने वाले समय के बारे में पूछा और इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ डीजीपी ओपी सिंह तथा आईजी जोन सुजीत पाण्डेय व एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी भी मौजूद रहे। बता दें कि पुलिस स्मृति दिवस के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधा दिलाने का भरोसा दिलाया था। यह औचक निरीक्षण उसी क्रम में किया गया है।

Loading...

Check Also

त्यौहार स्पेशल गाड़ियों के संचलन हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस – छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा के त्यौहार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com