लखनऊ : योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक मंगलवार को लोकभवन में होगी। इस दौरान सरकार फैजाबाद जिले व मंडल का नाम बदलकर अयोध्या तथा इलाहाबाद मंडल का नाम बदलकर प्रयागराज करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है। बैठक में राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ की जमीन का कुछ हिस्सा लखनऊ मेट्रो के लिए दिए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जाएगी।खरीफ मार्केटिंग वर्ष-2018-19 में मूल्य समर्थन योजना के तहत मक्का खरीद नीति को मंजूरी दी जाएगी। प्रदेश के अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों (वित्तविहीन) में कार्यरत शिक्षकों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार योजना से सम्मानित किए जाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी जाएगी। किशोरी बालिकाओं के लिए कल्याण के लिए योजना को प्रदेश के सभी जिलों में लागू किए जाने का फैसला किया जाएगा। कैबिनेट में वाराणसी के गांव कटेसर और डोमरी में हुई घटना के लिए गठित जांच आयोग की रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखे के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। इस दौरान सरकार फैजाबाद जिले व मंडल का नाम बदलकर अयोध्या तथा इलाहाबाद मंडल का नाम बदलकर प्रयागराज करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है। बैठक में राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ की जमीन का कुछ हिस्सा लखनऊ मेट्रो के लिए दिए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जाएगी।
CM योगी कैबिनेट की बैठक आज, फैजाबाद का नाम बदलने के प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी
Loading...