अशाेक यादव, लखनऊ। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है, लेकिन अभी चुनावी कार्यक्रम का ऐलान होना बाकि है। वहीं, चुनाव से पहले पक्ष-विपक्ष कई बड़े वादे कर रहे हैं और इसके साथ ही एक दूसरे के खिलाफ बयानी बाजी भी कर रहे हैं।
इनसब के बीच बसपा सुप्रीमो ने एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि सीएम योगी की तरह ही उनका भी कोई परिवार नहीं है। साथ ही कहा कि सर्वसमाज ही उनका परिवार है।
बता दें कि मंगलवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मायवाती ने ऐलान किया है कि वो किसी भी पार्टी से समझौता नहीं करेंगी। बल्कि अपने दम पर चुनाव लड़ेंगी।
मायावती ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 40 फीसदी टिकट देने की बात करने वाली कांग्रेस विधानसभा और लोकसभा में 35 फीसदी महिला आरक्षण नहीं दे पाई। साथ ही कहा कि बसपा किसी के साथ चुनावी समझौता नहीं करेगी। हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे।
मायावती ने कही कि बीजेपी 300 और सपा की ओर से 400 सीटें जीतने का दावा किया जा रहा है। इसपर उन्होंने चुटकी ली है। मायावती ने बीजेपी के 300 और सपा के 400 सीट के दावे पर चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसे में फिर चुनाव आयोग कुल सीटें बढ़ाकर 1000 ही कर दें। उन्होंने इन दावों को हवा हवाई बताया है।