ब्रेकिंग:

और अब CM योगी: ईश्वर की कोई जाति नहीं होती वह सबके आराध्य होते हैं

उरई : केेंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री और अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भगवान को लेकर अनावश्यक बहस को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए। भगवान की कोई जाति नहीं होती, भगवान तो सभी के होते हैं। झांसी जाते समय लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में अल्पविश्राम के दौरान पत्रकारों से संक्षिप्त वार्ता में अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी के हनुमान जी को दलित कहने के सवाल पर कहा कि ये अनावश्यक बहस का मुद्दा है और इस मुद्दे को नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईश्वर सभी के आराध्य होते हैं सभी उनमें आस्था रखते हैं और इस बहस को वह अनावश्यक समझती है।

अयोध्या विवाद को उच्चतम न्यायालय पर छोड़ दिया जाना चाहिए। उनसे पूछा गया कि अगर भाजपा विवादित स्थल पर मंदिर बनाने के लिए अध्यादेश लाने को केेंद्र सरकार से कहती है तो आपकी पार्टी का रुख क्या होगा तो उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति आने पर अपना दल पार्टी फोरम पर चर्चा करके निर्णय लेगा। 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीए में हिंदुत्व की बजाय विकास के एजेंडे पर जनता के बीच जाने की सहमति रही है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे बड़ी आयुष्मान भारत योजना जैसे गरीबों की भलाई के लिए चलाए गए कई कार्यक्रम हैं जिनकी चर्चा करके हम लोगों का दिल जीत सकते हैं। इस दौरान अपना दल के जिलाध्यक्ष रामराजा निरंजन भी मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com