ब्रेकिंग:

CM मनोहर लाल नारनौल शहर में रोड शो के दौरान एयर स्ट्राइक में सेना की बहादुरी को गिनाते हुए मांगे वोट

हरियाणा : हरियाणा के सीएम मनोहरलाल ने नारनौल शहर में रोड शो के दौरान पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक में सेना की बहादुरी को गिनाते हुए वोट मांगे। मुख्यमंत्री ने कहा पीएम की ओर से सेना को पूरी छूट दिए जाने के कारण हमारी सेनाओं ने स्ट्राइक की। करीब डेढ़ घंटे के रोड शो में सीएम ने महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर का आखिरी डेढ़ मिनट में केवल एक बार नाम लिया। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सोमवार को नारनौल शहर में करीब दो किलोमीटर एरिया में रोड शो किया।

सीएम के साथ लोकसभा प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह, शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा, डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, नारनौल विधायक ओमप्रकाश एडीओ, नांगल चौधरी विधायक अभय सिंह मौजूद रहे। सीएम ने रोड शो के शुरुआत में लोगों को संबोधित किया। करीब चार मिनट के संबोधन में सीएम ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। यहां किसी का नाम नहीं लिया। करीब दो किलोमीटर के दायरे में रोड शो के दौरान सीएम का 26 जगह अभिनंदन किया गया। रोड शो के समापन पर सीएम ने संबोधित करते हुए नौकरियों की पारदर्शिता का मुद्दा उठाया। सीएम ने पिछली सरकारों से तुलना करते हुए कहा कि पिछली सरकार नौकरियों में भ्रष्टाचार करती थी। भाजपा ने सभी नौकरी मेरिट के आधार पर दी हैं। सीएम ने कहा हमने पूरा बाजरा खरीदा। अब सरसों का दाना-दाना खरीदेंगे।

इस दौरान नारा देते हुए कहा कि गुंडे सारे जेल में, पानी थारी टेल में। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि पुलवामा की घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की सेना को खुली छूट दी थी, जिसके बाद सेना ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को सबक सिखाया। पिछली सरकार सेना के हाथ बांधकर रखती थी। कांग्रेस ने अपने ढकोसला पत्र में देशद्रोह के कानून को खत्म करने की बात कही है। हम अपने देश को भारत माता बुलाते हैं। कोई सच्चा सपूत अपनी मां के टुकड़े नहीं होने देगा। सीएम ने अपने करीब 20 मिनट के भाषण में आखिरी डेढ़ मिनट में सांसद धर्मबीर सिंह का नाम लिया। सीएम ने केवल एक बार कहा कि चौधरी धर्मबीर सिंह हमारे भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से प्रत्याशी हैं। सीएम के अलावा किसी को संबोधन का मौका नहीं मिला।

Loading...

Check Also

हम लोहिया के सपनों का ‘समाजवादी भारत’ बनाने का सपना पूरा करने का संकल्प लेते है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा [ न्यूज़ एजेन्सी ], लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com