ब्रेकिंग:

CM कुमारस्वामी ने कहा- कांग्रेस विधायक सीमा लांघ रहे हैं और अगर उनका व्यवहार ऐसा ही रहा तो मैं इस्तीफा देने को तैयार

कर्नाटक: कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार में सब कुछ सही चलता हुआ नहीं दिख रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस विधायक सीमा लांघ रहे हैं और अगर उनका व्यवहार ऐसा ही रहा तो वह सीएम पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं. न्यूज एजेंसी के मुताबिक जब कुमारस्वामी से पूछा गया कि ‘कांग्रेस विधायक कहते हैं कि सिद्धारमैया उनके सीएम हैं’ इस पर आपका क्या कहना है तो उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस नेताओं को इन मुद्दों को देखना होगा, मैं इसके लिए आधिकारिक व्यक्ति नहीं हूं. अगर वे ऐसे ही जारी रखते हैं तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. वे लोग लिमिट क्रॉस कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओँ को अपने विधायकों को संभालना चाहिए.’ गौरतलब है कि कर्नाटक में इन दिनों काफी हलचल देखने को मिली है. भाजपा और कांग्रेस-जेडीएस एक दूसरे पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था.

कांग्रेस और जेडीएस ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि भाजपा ऑपरेशन लॉटस चलाकर कर्नाटक सरकार को गिराना चाहती है. शुक्रवार को कुमारस्वामी ने दावा किया था कि जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार को गिराने के लिए विपक्षी भाजपा अपना ऑपरेशन लोटस जारी रखे हुए है. साथ ही कहा था कि भाजपा ‘उपहार’ के माध्यम से कांग्रेस विधायक को अपने पाले में लाने का प्रयास किया है. हालांकि, भाजपा ने इस आरोप को खारिज कर दिया है. गुरुवार रात कथित रूप से की गई इस पेशकश के पीछे भाजपा और उसके प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा के होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि विधायक ने उन्हें बताया कि उन्होंने उपहार ठुकरा दिया. इस दावे को बकवास करार देते हुए येदियुरप्पा ने पलटवार किया कि कुमारस्वामी ने एक भाजपा विधायक को लालच देने की कोशिश की.

कुमारस्वामी ने कहा, ‘ऑपरेशन लोटस जारी है. कल रात भी उन्होंने (भाजपा वालों ने) एक कांग्रेस विधायक को फोन कर उनसे पूछा कि कहां उपहार भेजना है.’ मुख्यमंत्री का नया आरोप तब आया है जब कुछ ही दिन पहले येदियुरप्पा ने कहा था कि भाजपा सत्तारुढ़ गठबंधन को अस्थिर नहीं करेगी. हाल ही में कर्नाटक कई दिनों तक राजनीतिक अशांति की गिरफ्त में था. दो निर्दलीय विधायकों के गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद भाजपा द्वारा गठबंधन सरकार के विधायकों को अपने पाले में करने की कथित कोशिश को लेकर कांग्रेस अपने विधायकों को एकजुट रखने में जी-तोड़ प्रयास में लगी रही. जब कुमारस्वामी से उपहार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अनुमान लगाना तो कठिन है लेकिन आप चकित रह जायेंगे.’ वैसे उन्होंने इसका ब्योरा नहीं दिया. इस आरोप पर येदियुरप्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री बकवास आरोप लगा रहे है. यह अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान भंग करने की कोशिश है.

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com