ब्रेकिंग:

CM योगी: अत्यधिक ठंडक में भोजन, वस्त्र, आश्रय व इलाज के अभाव में किसी की मृत्यु नहीं होनी चाहिए !

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को हिदायत दी है कि अत्यधिक ठंडक व शीतलहरी के कारण भोजन, वस्त्र, आश्रय व चिकित्सा सुविधा के अभाव में किसी की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। सीएम के निर्देश के बाद राजस्व विभाग ने गृहविहीन, निराश्रित, असहाय व कमजोर वर्ग के असुरक्षित लोगों को कंबल उपलब्ध कराने के लिए 19.25 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। प्रमुख सचिव राजस्व सुरेश चंद्रा ने निराश्रित व असहाय लोगों को कंबल उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक तहसील को पांच लाख रुपये तथा अलाव के लिए 50 हजार रुपये उपलब्ध कराए हैं। जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि एक दिसंबर तक निराश्रित व असहाय व्यक्तियों को चिह्नित कर लें। इसके बाद 15 दिसंबर तक कैंप लगाकर कंबल का वितरण कराया जाए।नि:शुल्क कंबल प्राप्त करने वाले का ब्योरा जिला स्तर पर रखा जाएगा तथा जिले की वेबसाइट के साथ ही राहत की वेबसाइट पर उसकी सूची रखनी होगी। जिले के वरिष्ठ अधिकारी रात्रि में भ्रमण कर भी कंबल का वितरण कर सकेंगे। प्रदेश सरकार ने कहा है कि कंबल की कीमत 500 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। कंबल की लंबाई 235 सेमी, चौड़ाई 140 सेमी. तथा वजन कम से कम 2.200 किलोग्राम होगा। इन कंबलों में कम से कम 70 प्रतिशत ऊन होना अनिवार्य है।मंडलायुक्तों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अधीनस्थ जिलों में खरीदे गए कंबलों की गुणवत्ता, मानक व मूल्य पर नजर रखेंगे। बिना उचित कारण इनकी कीमत में अधिक अंतर नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि एक दिसंबर तक निराश्रित व असहाय व्यक्तियों को चिह्नित कर लें। इसके बाद 15 दिसंबर तक कैंप लगाकर कंबल का वितरण कराया जाए।नि:शुल्क कंबल प्राप्त करने वाले का ब्योरा जिला स्तर पर रखा जाएगा तथा जिले की वेबसाइट के साथ ही राहत की वेबसाइट पर उसकी सूची रखनी होगी।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com