छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CG Board) द्वारा छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट जल्दी ही जारी किए जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक सीजीबीएसई रिजल्ट 2019 अगले हप्ते के फर्स्ट में घोषित किए जा सकते हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा इस बार भी छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ ही जारी किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2019 में शामिल होने वाले छात्र सीजीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट 2019 घोषित होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.cg.nic.in पर जाकर अपना छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2019 चेक कर पाएंगे। छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10 (CGBSE Class 10) की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक आयोजित हुए थी और वहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12 (CGBSE Class 12) की परीक्षा 2 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित हुए थी।
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2019 : चेक करने की पूरी प्रकिया
स्टेप 1- सबसे पहले छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.cg.nic.in पर जाना हागा।
स्टेप 2- इसके बाद होमपेज पर ‘High School Examination Result– 2019’ और ‘Higher Secondary Examination Result 2019’ लिंक दिखाई देगा, आपने जिस क्लास की परीक्षाएं दी है उस पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- इसके बाद नई विंडो खुलेगी, उसमें छात्र अपना रोल नंबर और मांगी गई जानकारी भर कर संबिट करना होगा।
स्टेप 4- अंत में आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा और इसका प्रिंट आउट निकाल लेंगे। आपको बता दे कि पिछले साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के लए करीब 7,21,966 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 10वीं की परीक्षा के लिए 4,42,060 छात्रों ने और 12वीं की परीक्षा के लिए 2,79,906 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
बता दे कि साल 2018 में छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 9 मई को घोषित किया गया था। सीजीबीएसई कक्षा 10 में 68.6 फीसदी छात्र सफल हुए थे और सीजीबीएसई कक्षा 12 77 फीसदी छात्र पास हुए थे। पिछले साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से अच्छा रहा था, 10वीं में 69.40 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं जबकि 66 प्रतिशत लड़के और 12वीं 79.40 प्रतिशत लड़किया पास हुई थी जबकि 74.45 प्रतिशत लड़के पास हुए थे। पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में यज्ञेश चौहान ने टॉप किया था। यज्ञेश चौहान ने 98.33 प्रतिशत अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया था। छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वी में शिव कुमार पांडेय ने टॉप किया था। इसने 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।