छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर ने संचालनालय स्वास्थ्य एवं सेवाएं के लिए रेडियोग्राफर पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। सीजी व्यापम ने नोटिफिकेशन जारी कर में बताया है कि सीजी व्यापम भर्ती 2019 के माध्यम से कुल 21 रेडियोग्राफर के खाली पदों पर नियक्ति की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार रेडियोग्राफर के पद के लिए सीजी व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जाकर 27 जनवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। रेडियोग्राफर पद के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होनें किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्था से विज्ञान वर्ग में 12वीं पास हो और उनकी अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए। सीजी व्यापम भर्ती 2019 के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो इस पद के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के लिए नीचे दी गई जानकारी अवश्य पढ़ें। सीजी व्यापम भर्ती 2019 : के पदों की संख्या
विभाग – संचालनालय स्वास्थ्य एवं सेवाएं
पद का नाम – रेडियोग्राफर
कुल पदों की संख्या – 21 पद
वेतन – 5,200 रुपए से 20,200 रुपए प्रति महीना।
सीजी व्यापम भर्ती 2019 : के लिए न्यूनतम योग्यता
शैक्षणिक योग्यता – उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्था या स्कूल से विज्ञान वर्ग में 12वीं की हो।
राष्ट्रीयता – भारतीय
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से पर किया जाएगा।
आयु सीमा – इस पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए।
नियुक्ति स्थान – छत्तीसगढ़
सीजी व्यापम भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया:
27 जनवरी के आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर के आवेदन किया जा सकता है।
ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई के लिए cgvyapam.choice.gov.in. पर लॉग इन करें।
नोटिफिकेशन के अनुसार दिए गए सभी निर्देशों पर विवरण दर्ज करें।
पूरी तरह ऑनलाइन फॉर्म को चेक कर संबिट बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका ऑनलाइन फॉर्म सबमिट हो जाएगा। उसकी हार्ड कॉपी का प्रिंट आउट निकाल लें।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-27 जनवरी 2019
लिखित परीक्षा तिथि- 03 मार्च 2019
CG Vyapam Recruitment 2019: रेडियोग्राफर पद के लिए सीजी व्यापम भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
Loading...