कुन्नूर। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले भारतीय वायुसेना के सभी 4 जवानों की पहचान कर ली गई है। 8 दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक, लांस नायक बी साई तेजा और लांस नायक विवेक कुमार के पार्थिव शरीर की पहचान कर ली गई है। इसी के साथ अब तक कुल 9 लोगों की पहचान हो गई है। अधिकारियों के अनुसार आज उनके पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। सभी का सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
विंग कमांडर चौहान के पार्थिव शरीर को आगरा ले जाया जाएगा। जेडब्ल्यूओ दास के पार्थिव शरीर को वायुसेना के विमान से भुवनेश्वर ले जाया जाएगा। एल/एनके बी साई तेजा के पार्थिव शरीर को बेंगलुरु ले जाया जाएगा। वहीं एल/एनके विवेक कुमार के पार्थिव शरीर को भी उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।