हरिद्वार/देहरादून। दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पैड़ी स्थित वीआईपी घाट पर शनिवार को गंगा में विसर्जित कर दी गयी।
दिल्ली से रावत दंपती की अस्थि कलश लेकर दिवंगत रावत और उनकी पत्नी की अस्थियां लेकर उनकी पुत्री कृतिका और तारिणी हरिद्वार में वीआईपी घाट पहुंची, जहां सैन्य सम्मान और विधि विधान के साथ अस्थियां गंगा में विसर्जित की गई।
विसर्जन की प्रक्रिया मायाराम पण्डा फर्म के आदित्य वशिष्ठ और अभिनव वशिष्ट ने पूर्ण कराई। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय टम्टा, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा, ऋषिकेश मेयर अनीता मंमगाई आदि मौजूद रहे।