CBSE 10th, 12th Results 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) ने 5 मई दिन गुरुवार, दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर 12वीं के परिणाम जारी होंगे. विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in. पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट नीचे दिए गए आसान स्टेप्स के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि पहले ये रिजल्ट 13 से 17 मई के बीच जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही थी, मगर 5 मई को अचानक रिजल्ट जारी कर बोर्ड ने विद्यार्थियों को चौंका दिया है. इस साल 94,299 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं वहीं पिछले साल यह संख्या 72,599 थी. इस साल 83.4 छात्र पास हुए हैं. इस साल रिजल्ट पिछले साल से बेहतर हैं. बता, दें पिछले साल 83.01 फीसदी छात्र हुए पास थे. रिजल्ट जारी होने के साथ ही पूरे देशभर में वेबसाइट खोले जाने के कारण वेबसाइट पर ट्रैफिक भी बढ़ गया है. मोबाइल पर नतीजे जानने के लिए फॉलो करें ये स्टेप.– गूगल प्ले स्टोर से SMS Organizer ऐप डाउनलोड करें
– ऐप के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें
– अपना रोल नंबर, स्कूल कोड आदि जानकारियां दर्ज करें
– रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा
ऐसे चेक करें रिजल्ट:
स्टेप 1: रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा.
स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें
त्रिवेंद्रम का पास पर्सेंटेज सबसे हाई, दिल्ली तीसरे स्थान पर
सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में त्रिवेंद्रम का पास पर्सेंटेज सर्वाधिक है. यहां का पास पर्सेंटेज 98.2 प्रतिशत है. वहीं 91.87 प्रतिशत साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है. 12वीं का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 83.4 प्रतिशत है.
इन वेबसाइटस पर चेक करें रिजल्ट:
cnse.nic.in
cbse.examresults.net
cbseresults.nic.in
results.gov.in
CBSE Board Result 2019: 5 मई को जारी होगा 12वीं का रिजल्ट, इस तरह से करें चेक
Loading...