नई दिल्ली। बीते 30 अक्टूबर को 13 राज्यों की 29 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की सुबह से काउंटिंग चल रही है। इस उप चुनाव में बेहद रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। भाजपा ने मध्यप्रदेश में जोबट के बाद अब पृथ्वीपुर की भी सीट पर जीत हासिल कर ली है। मगर रैगांव सीट पर कांग्रेस ने भाजपा को करारी हार दी है। वहीं, बिहार के कुशेश्वरस्थान सीट पर जेडीयू (JDU) ने आरजेडी को करारी मात दी। 19वें राउंड में जेडीयू ने 843 वोटों से तारापुर सीट भी जीत ली।
राजस्थान में दो सीटों पर कांग्रेस
राजस्थान की धारियावद और वल्लभनगर सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। तो वहीं, पश्चिम बंगाल में चारों विधानसभा सीट पर TMC ने भारी अंतर से जीत हासिल कर ली है। वहीं, मंडी संसदीय सीट पर BJP को 8766 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, हिमाचल में भी कांग्रेस ने तीनों सीटों पर जीत हासिल कर ली है। हरियाणा में इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला के बेटे अभय चौटाला ने ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर लगातार चौथी बार जीत हासिल की है।
बीजेपी अपने गढ़ में भी नहीं बना पाई जगह
इस पूरे उप चुनाव में हैरत की बात यह रही कि बीजेपी अपने गढ़ धरियावाद में भी जीत हासिल नहीं कर पाई। यहां से भी कांग्रेस ने जीत का बिगुल बजाया है। यहां हार के बाद बीजेपी को एमपी के खंडवा सीट पर जरूर बढ़त मिली। हालांकि पृथ्वीपुर और जोबट सीटें भी भाजपा के नाम होती दिख रही है। उधर बात करें कर्नाटक की तो यहां भी एक सीट BJP और एक सीट कांग्रेस के हासिल की है।