ब्रेकिंग:

BSTC Counselling Result: कल जारी होगा बीएसटीसी काउंसलिंग का रिजल्ट

BSTC Counselling Result: राजस्थान प्री डीएलएड या बीएसटीसी काउंसलिंग का रिजल्ट (BSTC Result) कल जारी कर दिया जाएगा. शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर, राजस्थान द्वारा पहली अलॉटमेंट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट www.bstc2019.org पर जारी की जाएगी. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही रिजल्ट चेक कर सकेंगे. प्री डीएलएड की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन, ऑप्शन चुनने और आवेदन में संशोधन की आज आखिरी तारीख है. आज उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन में सुधार भी कर सकते हैं. बता दें कि जिन उम्मीदवारों का नाम पहली फर्स्ट काउंसलिंग लिस्ट में आएगा उन्हें 2 अगस्त से 5 अगस्त के बीच फीस जमा करनी होगी और संस्थान में एडमिशन की सारी प्रक्रियाएं पूरी करनी होगी. इसके बाद अपवर्ड मूवमेंट 6 अगस्त से शुरू होकर 7 अगस्त तक चलेगा. अपवर्ड मूवमेंट के बाद 8 अगस्त को संस्थान आवंटित कर दिए जाएंगे और 9 और 10 अगस्त को आवेदकों को आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा.

BSTC Counselling Result 2019 इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर, राजस्थान की वेबसाइट bstc2019.org पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए काउंसलिंग रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब काउंसलिंग लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
स्टेप 4: इस लिस्ट में अपना नाम सर्च कर लें.
स्टेप 5: आप इस लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
आपको बता दें कि प्री.डी.एल.एड. परीक्षा 2019 का रिजल्ट (बीएसटीसी रिजल्ट 2019 ) 3 जुलाई को जारी किया गया था. बीएसटीसी परीक्षा में 80.47 फीसदी अंकों के साथ प्रवीण कुमार ने टॉप किया था. प्री.डी.एल.एड. परीक्षा 2019 राज्य के सभी 33 जिलों के 2212 परीक्षा केन्द्रों पर 26 मई को आयोजित की गयी थी. परीक्षा में 7 लाख 51 हजार 127 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए और इनमें से 6 लाख 94 हजार 663 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था.

Loading...

Check Also

यूपी एनसीसी वर्ष 1857 में शहीद सैनिकों एवं नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए चलाएगा साइकिल अभियान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय गणतंत्र के 75वें वर्ष में, यूपी एनसीसी निदेशालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com