ब्रेकिंग:

BSNL ने रिवाइस किए अपने दमदार ब्रॉडबैंड प्लान्स, यूजर्स को मिलेगा 6 गुना ज्यादा डेटा, जानिए कैसे उठायें फायदा

देश में डेटा प्लान्स को लेकर तो जंग चल ही रही थी, लेकिन अब नई जंग शुरू हो चुकी है, जिसमें ब्रॉडबैंड प्लान्स शामिल है। इसके साथ ही ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स के लिए सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान्स को पेश किए है। साथ ही अपने पुराने डेटा प्लान्स को अपडेट भी किया है। इस कड़ी में BSNL ने अपने पुराने डेटा प्लान्स को अपडेट भी किया है। आइए जानते है इन अपडेटेड डेटा प्लान्स के बारे में………..
BSNL 675 रुपए, 845 रुपए, 999 रुपए, 1,199 रुपए, 1,495 रुपए, 1,745 रुपए और 2,295 रुपए के डेटा प्लान्स को अपडेट किया है। BSNL यूजर्स को 675 रुपए के डेटा प्लान में प्रतिदिन 5 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही 10 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा प्रदान कर रही है। पहले कंपनी यूजर्स कुल 35 जीबी डेटा दे रही थी। वहीं दूसरी तरफ कंपनी अब 845 रुपए के अपडेटेड प्लान में 10 जीबी डेटा दे रही है।
बीएसएनएल यूजर्स को 999 रुपए के डेटा प्लान के तहत यूजर्स को 15 जीबी डेटा दे रही है और 1,145 रुपए के डेटा प्लान में यूजर्स को रोजाना 20 जीबी डेटा दे रही है। वहीं 1,495 रुपए के डेटा प्लान में यूजर्स को 750 जीबी डेटा दे रही है और दूसरी तरफ कंपनी यूजर्स को 2295 रुपए के डेटा प्लान में 35 जीबी डेटा प्रतिदिन दे रही है। आखिर में कंपनी यूजर्स ने इन डेटा प्लान्स के साथ 1,745 रुपए के डेटा प्लान्स को अपडेट किया है। इसके तहत यूजर्स को 16 एमबीपीएस की स्पीड से 30 जीबी डेटा दे रही है। बता दें कि इससे पहले BSNL ने 249 और 299 रुपए के ब्रॉडबैंड प्लान्स को अपडेट किया था, जिससे यूजर्स को बहुत फायदा हुआ था।

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com