भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) पिछले कई महीनों से निजी कंपनियों के साथ मुकाबले के लिए कई प्लान जारी किए हैं। इसके अलावा BSNL ने अपने ग्राहकों को अमेजन प्राइम वीडियो की भी सेवा दी है। वहीं अब BSNL ने एक ऐसा फैसला लिया है जो कंपनी के कई ग्राहकों को पसंद नहीं आएगा। रिपोर्ट के मुताबिक BSNL ने अनलिमिटेड कॉलिंग खत्म कर दी है। BSNLके इस फैसले के बाद कंपनी के ग्राहक अब एक दिम में सिर्फ 250 मिनट ही कॉलिंग कर पाएंगे, इसके बाद कॉलिंग करने पर शुल्क लगेगा। ऐसे में निजी कंपनियों की तरह ही BSNL ने भी ‘पूरी तरह से अनलिमिटेड कॉलिंग’ पर रोक लगा दी है, इसके अलावा BSNL ने अपने ग्राहकों को अमेजन प्राइम वीडियो की भी सेवा दी है। वहीं अब BSNL ने एक ऐसा फैसला लिया है जो कंपनी के कई ग्राहकों को पसंद नहीं आएगा। हालांकि यह नियम कुछ चुनिंदा प्लान्स पर ही लागू होगा। आइए जानते हैं…BSNL ने जिन प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग खत्म की है उनमें 186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये और 1,699 रुपये के प्री-पेड प्लान शामिल हैं। नए नियम के मुताबिक इन प्लान के ग्राहक एक दिन में 250 मिनट से अधिक कॉलिंग नहीं कर पाएंगे। इस कॉलिंग में लोकल, एसटीडी और रोमिंग की कॉलिंग शामिल है। 250 मिनट खत्म होने के बाद ग्राहकों से 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से चार्ज किया जाएगा।
BSNL के इन पांच प्री-पेड प्लान में नहीं मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग
Loading...