ब्रेकिंग:

BPCL प्लांट में धमाके के बाद आग लग गई, बिना किसी नुकसान के आस-पास के इलाकों को खाली कराया गया

लखनऊ : बुधवार की शाम मुंबई के चेंबूर में एक बड़े हादसे की खबर है. यहां बीपीसीएल प्लांट में आग लग गई है. यह आग एक बड़े धमाके के बाद लगी. आग को काबू करने के लिए दमकल विभाग की 1 दर्जन से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने की कवायद में लगी हुई हैं. पूरे परिसर को खाली करा लिया गया है.

आग लगने के बाद प्लांट के कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. इस घटना में किसी के हताहत होने के समाचार नहीं मिले हैं. दमकल विभाग के अलावा स्थानीय प्रशासन और बीपीसीएल के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के अलावा 2 फोम टेंडर और 2 जंबो टैंकर भी आग को बुझाने में लगे हुए हैं. प्लांट के अंदर मौजूद लोगों को भी बाहर निकालने का काम किया जा रहा है. बड़ी संख्या में कर्मचारियों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. प्लांट के आसपास के इलाकों को भी खाली करा लिया गया है.

बताया जा रहा है कि प्लांट के एक बॉयलर में दोपहर करीब 3 बजे तेज धमाका हुआ. धमाके के बाद पूरे प्लांट धूएं से भर गया और आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं. वहां मौजूद कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. बीपीसीएल के प्रवक्ता सुंदरराजन ने बताया कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है, हालांकि दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग को काबू पाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. आग बुझाने के काम में रिफायनरी की फायर टीम भी जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि माहुल स्थित रिफायनरी के कंप्रेशनर शेड में यह हादसा हुआ था.

यहाँ और अन्य पेट्रोलियम कंपनियों के प्लांट
चेंबूर इलाके में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के अलावा एचपीसीएल रिफाइनरी और आरसीएफ के प्लांट भी इसी इलाके में हैं. प्लांट के कर्मचारियों के लिए आवासीय कालोनी भी यहां बनी हुई हैं. यहां नजदीक ही वडाला इलाका है जहां बड़े पैमाने पर झुग्गी-झोपड़ियां हैं. इसलिए यह इलाका सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है.

यूरो-5 स्टैंडर्ड का ईंधन यही तैयार होता है 
चेंबूर स्थित यह प्लांट भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि (बीपीसीएल) का सबसे बड़ा प्लांट बताया जाता है. पिछले तीन साल से यहां ‘यूरो 5’ स्टैंडर्ड के पेट्रोल-डीजल का निर्माण किया जा रहा है.

Loading...

Check Also

लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक ‘वायु वीर विजेता’ कार रैली लखनऊ पहुंची

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित 7,000 किलोमीटर की ‘वायु …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com