अशाेक यादव, लखनऊ। मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव ने दो दिन पहले बीजेपी का दामन धाम लिया है। पार्टी में शामिल होने के बाद अपर्णा काफी खुश हुईं।
उन्होंने कही कि मैं पार्टी को धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे पार्टी का हिस्सा बनने का मौका दिया। मैं हमेशा से पीएम मोदी से प्रभावित रहती थी और मेरे चिंतन में हमेशा राष्ट्र सबसे पहले है और मेरे लिए राष्ट्र धर्म सबसे पहले हैं।
वहीं अब दिल्ली से लखनऊ वापस आने पर अपर्णा यादव ने अपने ससुर और सपा के संरक्षक से मुलाकात की और उनसे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के संदर्भ में आशीर्वाद भी लिया।