ब्रेकिंग:

BJP विधायक ने दिया इस्तीफा, कहा पार्टी गौरक्षा मुद्दे पर सहयोग नहीं देती

लखनऊ : अपने बयानों से विवादों में रहने वाले तेलंगाना से भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा सिंह लोध ने अपना इस्तीफा दे दिया है. लोध ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गए एक वीडियो संदेश में कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष के. लक्ष्मण को भेज दिया है.


टी राजा ने पार्टी पर गोरक्षा को लेकर सहयोग न करने का आरोप लगाया. तेलंगाना विधानसभा में गोशमहल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लोध ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष के. लक्ष्मण को भेज दिया है. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए हिंदू धर्म और गोरक्षा प्राथमिकताएं हैं और राजनीति बाद में आती हैं. गौरक्षा के लिए मैंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है.’

इस मुद्दे पर पार्टी का सहयोग न मिलने का दावा करते हुए टी राजा ने कहा कि मैं कई बार इस मुद्दे को सदन में लाया लेकिन पार्टी ने मुझे कोई सहयोग नहीं दिया. इस्तीफे की घोषणा के साथ ही टी राजा ने गोरक्षा के लिए अपनी भावी रणनीति भी सामने रख दी. उन्होंने कहा, ‘मैं और गोरक्षकों की मेरी टीम सड़कों पर उतरेंगे और राज्य में गोहत्या पर रोक लगाएंगे.’

टी राजा सिंह अपने तीखे बोल के लिए विवादों में रहते हैं. 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान राम मंदिर के मसले भी उन्होंने विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विरोध करने वालों के सिर कलम करने की धमकी दी थी.

गौरतलब है कि गौ रक्षकों के लेकर योग गुरु रामदेव ने भी रविवार को एक अजीबोगरीब बयान दिया. उन्होंने कहा कि गौ रक्षक इसलिए सड़क पर उतरते हैं क्योंकि पुलिस और प्रशासन अपना काम सही से नहीं करता है.

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com