अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं ने पार्टीयां बदलाना शुरू कर दी हैं। इसी बीच BJP राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल का इस्तीफा देकर बसपा में जाने का मैसेज भी खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, उन्होंने इन खबरों का खंडन किया है। वहीं, जब इन खबरों को लेकर अजीत सिंह पाल से पूछा गया तो उन्होंने इन्हें गलत बताया और कहा कि ये झूठी और भ्रामक खबरें हैं।
अजीत सिंह पाल ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही। उन्होंने पत्र जारी कर कहा कि मैं बीजेपी परिवार का सक्रिय सदस्य हूं। मैं मंत्री और विधायक रहते हुए अपने दायित्व का पालन कर रहा हूं। मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर पार्टी और मेरी छवि को धूमिल करने के लिए भ्रामक खबरें चलाई जा रही हैं। ये मेरे और पार्टी के सम्मान के लिए अत्यंत कष्टदायक हैं।