Bihar ITI Admit Card 2019: बिहार आईटीआई संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड आज यानी 18 अप्रैल 2019 को जारी किए जा सकते हैं। Bihar ITICAT 2019 के लिए आवेदन करने वाले छात्र बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार आईटीआई संयुक्त प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल 2019 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंदों पर आप आयोजित कराई जाएगी।
आपको बता दें कि बिहार के आईटीआई पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए इस परीक्षा को पास करना जरूरी है। बिहार आईटीआई 2019 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 मार्च 2019 से शुरू हुई थी और जो 3 अप्रैल 2019 तक चली थी। आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2019 थी। इस परीक्षा के लिए केवल बिहार के उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। Bihar ITICAT 2019 परीक्षा को पास करने के बाद छात्रों को बिहार के विभिन्न जिलों में स्थित आईटीआई संस्थानों के टेक्निकल कोर्सेस में एडमिशन मिलेगा। आपको बता दें कि बिहार के सभी आईटीआई में कोर्स के मुताबिक सीटों की संख्या अलग-अलग है।
बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा पैटर्न
बिहार आईटीआई 2019 (Bihar ITI) प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल को किया जा रहा है। इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। इसमें गणित, सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान के 50-50 प्रश्न होंगे। इन को हल करने के लिए उम्मीदवार को 135 मिनट का समय मिलेगा। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।