Bihar Board Exam 2019: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboard.online पर मैट्रिक (कक्षा 10) की परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इस साल परीक्षा देने वाले हैं वह 7 जनवरी से 12 जनवरी 2019 तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें, बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगी. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होगी और 16 फरवरी तक चलेगी.
बता दें, स्कूलों के हेडमास्टर और प्रिंसिपल को बोर्ड ने निर्देश दिया है कि वह यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों के हस्ताक्षर और स्कूल स्टैम्प लगाने के बाद छात्रों को दिए जाएं. जिसके बाद सभी छात्रों को सुनिश्चित करना होगा कि उन्हें प्रैक्टिकल परीक्षा से पहले स्कूल से एडमिट कार्ड मिल गए हैं.
वहीं एडमिट कार्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए अनिवार्य है. साथ ही साइंस, म्यूजिक, डांस, ललित आर्ट, आंतरिक मूल्यांकन और सामाजिक विज्ञान पेपर के लिए साहित्यिक कार्य के बीच 22 और 24 जनवरी, 2019 को होने वाली वैकल्पिक परीक्षा लिए भी एडमिट कार्ड जरूरी है. बता दें, एडमिट कार्ड केवल उन उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है जो बीएसईबी मैट्रिक 2019 के लिए होने वाली सेंटअप परीक्षा में पास होते हैं.
Bihar Board Exam: कक्षा 10वीं के एडमिट कार्ड जारी, जानिए किस तारीख तक कर सकेंगे डाउनलोड
Loading...