ब्रेकिंग:

BCCI ने ठुकराया भारत में टी-20 लीग करने के निवेदन को, अफगानिस्तान क्रिकेट को बढ़ावा देने में अहम योगदान दिया

बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भारत में टी-20 लीग करने के निवेदन को अस्वीकार कर दिया। BCCI ने अफगानिस्तान क्रिकेट को बढ़ावा देने में अहम योगदान दिया है और ऐसा कम ही होता है जब ACB के किसी निवेदन को अस्वीकार कर दिया जाए। BCCI के एक अधिकारी ने मंगलवार को पीटीआई से कहा, ‘ACB ने हम से भारत में लीग कराने का आग्रह किया था लेकिन हमारी अपनी लीग (IPL) है, ऐसे में उनका निवेदन स्वीकार करना सही नहीं होगा।’

ACB अधिकारियों ने मुंबई में 16 मई को BCCI सीईओ राहुल जौहरी और महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम से मुलाकात के दौरान यह मुद्दा उठाया था। ACB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी असदुल्ला खान ने देहरादून और ग्रेटर नोएडा के बाद भारत में तीसरे घरेलू मैदान की मांग की जिस पर BCCI को कोई आपत्ति नहीं है। ऐसे में भारत में लखनऊ टीम का तीसरा घरेलू मैदान हो सकता है। खान ने कहा, ‘देहरादून में पांच सितारा होटल नहीं है, ऐसे में टीमों की मेजबानी करना एक समस्या है।

हम चाहेंगे कि लखनऊ में हमें मैदान मिले।’ अफगान प्रीमियर लीग के पहले सत्र का आयोजन शारजाह में पांच से 21 अक्टूबर 2018 तक किया गया था। इसमें पांच टीमों ने भाग लिया था जिसमें मोहम्मद नबी की कप्तानी वाली बाल्ख लीजेंड ने खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट में क्रिस गेल, ब्रेंडन मैकुलम, बेन कटिंग, शाहिद अफरीदी, कोलिन इनग्राम और कोलिन मुनरो जैसे विदेशी खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसके साथ ही BCCI ने रणजी की 10 बड़ी टीम के साथ सहयोगी सदस्यों के तौर पर अफगानिस्तान के कोचों को जोड़ने के ACB के अनुरोध को मान लिया। खान ने कहा, ‘हमारे कोचों के लिए यह सीखने का शानदार मौका होगा।’

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com