ब्रेकिंग:

BCCI के नए अध्यक्ष बन सकते हैं सौरव गांगुली, इस रेस मे पूर्व क्रिकेटर बृजेश पटेल भी शामिल

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। इस रेस में वह दूसरे दावेदारों से आगे बताए जा रहे हैं। बता दें कि सौरव गांगुली के अलावा इस रेस मे पूर्व क्रिकेटर बृजेश पटेल भी शामिल हैं। अध्यक्ष पद के अलावा बीसीसीआई के अन्य पदों के लिए भी चुनाव होना है। जिनमें सचिव और कोषाध्यक्ष के पद भी शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह नए सचिव हो सकते हैं, जबकि अरुण धूमल को बीसीसीआई का नया कोषाध्यक्ष बनाया जा सकता है।  बता दें कि अरुण धूमल केंद्रीय मंत्री और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के भाई हैं। इस चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन करने की आखिरी तारीख है। हालांकि, माना यह भी जा रहा है कि इन पदों के लिए सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध ही चुन लिया जाएगा। अब देखना यह है कि क्या इनके अलावा कोई और भी इन पदों के लिए आवेदन करता है या नहीं। 47 साल के गांगुली फिलहाल क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के मौजूदा अध्यक्ष हैं। यदि वह BCCI अध्यक्ष बनते हैं तो वह सितंबर 2020 तक इस पद को संभालेंगे। उधर, ब्रजेश पटेल को भी अध्यक्ष पद के लिए बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com