ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) की गवर्निंग काउंसिल द्वारा ऑस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को लीग में न हिस्सा लेने देने के फैसले को सही ठहराया है. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बीपीएल ने स्मिथ के साथ करार करने वाली फ्रेंचाइजी कोमिला विक्टोरियंस को कहा है कि अधिकतर फ्रेंचाइजियां स्मिथ को ड्राफ्ट लिस्ट में एक ‘रिप्लेसमेंट प्लेयर’ के तौर पर शामिल करने के पक्ष में नहीं हैं. कोमिला ने स्मिथ को श्रीलंका के असेला गुणारत्ने के स्थान पर टीम में शामिल किया था.
बीसीबी ने कोमिला विक्टोरियंस को जो पत्र लिखा है उसमें कहा है कि 11 दिसंबर को मीरपुर में बीसीबी मुख्यालय में हुई बैठक में फ्रेंचाइजियों ने इस पर विरोध जताया था. इसके बाद इस मसले को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के पास भेज दिया गया था. पत्र के मुताबिक, “खिलाड़ियों के ड्राफ्ट नियम फ्रेंचाइजी को ड्राफ्ट से बाहर के खिलाड़ी को सीधे किसी और खिलाड़ी के स्थानापन्न के तौर पर शामिल करने की इजाजत नहीं देते हैं. इस बात को और फ्रेंचाइजियों की बात को ध्यान में रखते हुए बीसीबी ने बीपीएल गर्वनिंग काउंसिल के स्मिथ को बाहर रखने के फैसले को कायम रखा है. इस कारण स्मिथ बीपीएल-2019 का हिस्सा बनने के योग्य नहीं हैं.”
कोमिला विक्टोरियंस ने हालांकि अभी तक इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ को इसी साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल भर के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. बॉल टैम्परिंग के इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ डेविड वॉर्नर पर भी एक साल का बैन लगाया गया था जबकि कैमरॉन बेनक्रॉफ्ट को 9 माह के लिए प्रतिबंधित किया गया था.
BCB ने स्टीव स्मिथ को BPL में भाग न लेने देने के फैसले को बताया सही
Loading...