पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हुई बॉल टेंपरिंग की घटना के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर लगे बैन से ऑस्ट्रेलियाई टीम बुरे दौर से गुजर रही है। हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज हारने के बाद श्रीलंका के खिलाफ अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बार फिर से बदलाव किया है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में लिए कुर्टिस पैटरसन और जॉय रिचर्डसन के रूप में दो नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है जबकि सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स भी वापसी करने में कामयाब रहे है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कर्टिस पैटरसन और झाय रिचर्ड्सन टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच खेलेंगे। पैटरसन ने श्रीलंका के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश की तरफ से खेलते हुए दोनों पारियों में शतक लगाया था। प्रथम श्रेणी मैचों में पैटरसन अब तक 3813 रन बना चुके हैं। जबकि तेज गेंदबाज रिचर्डसन ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में खासा प्रभावित किया था। उन्हें चोटिल जोश हेजलवुड की जगह टीम में शामिल किया गया है। पहले टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि उनके तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में बाउंसर का ज्यादा उपयोग नहीं कर पाए। लेकिन पेन ने श्रीलंका को आगाह किया की उसके बल्लेबाज शार्ट पिच गेंदों से निबटने के लिए तैयार रहें।
श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है:
टिम पेन (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्कस हैरिस, जो बर्न्स, ट्रेविस हेड, जो बर्न्स, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, जाय रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, कुर्टिस पैटरसन, पैट कमिन्स