लखनऊ: राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में बैंक एटीएम की चोरी में पकड़े गए आरोपियों को लेकर पुलिस ने गुड वर्क प्रेस वार्ता की। जिसमें पुलिस ने बताया कि कृष्णानगर थाना क्षेत्र में पुरानी चुंगी के पास स्थित यूको बैंक एटीएम में बीती रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने काटने का प्रयास किया। इस बात की जानकारी हमें इस तरह लगी कि सभी एटीएम में एक सेंसर होता है, जोकि उनके हेडक्वाटर से जुड़ा हुआ होता है।
वहीं बदमाशों द्वारा एटीएम को काटने पर जैसे ही सेंसर पर सूचना आई, तो वह जानकारी थाना कृष्णानगर को पहुंची। इस दौरान कृष्णानगर पुलिस की टीम गश्त पर थी और वह त्वरित गति से उस यूको एटीएम में पहुंची। जहां पुलिस ने मौके पर मौजूद तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई और उनके पास से एटीएम को काटने वाला गैस कटर व अन्य उपकरण भी बरामद किए।
जिनमें से एक आरोपी की पहचान किशोर के रूप में की है, जिसके खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आरोपियों की सभी गतिविधियां सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीं आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने इससे पूर्व में भी एक जहग एटीएम को काटने का प्रयास किया था, लेकिन वह उसमें सफल नहीं हो सके थे।
दूसरी तरफ पुलिस अपने द्वारा किए गए इस गुड वर्क को लेकर प्रेस वार्ता कर रही थी कि इस दौरान आरोपियों के परिजनों ने वहां पहुंचकर जमकर कर हंगामा किया। साथ ही आरोप लगाया कि पुलिस केवल अपनी वाह-वाही लूटने के प्रयास में मेरे बच्चों पर झूठे आरोपों को मढ़ रही है। लेकिन पूरे प्रकरण की हकीकत कुछ और ही है। साथ ही पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी में से एक ने बताया कि वह और उसके दो और साथी बीती रात कृष्णानगर में स्थित यूको बैंक एटीएम के बाहर से गुजर रहे थे। इस बीच पुलिस ने हम लोगों को जबरन रोककर जमीन पर गिरा दिया, जिसके चलते मेरी नाक पर चोट लग गई।
जिसके बाद पुलिस हम लोगों को पकड़ कर थाने ले आई और जमकर पिटाई की। आरोप है कि पुलिस ने हम लोगों की पिटाई करने के बाद धमकी दी कि जो हम लोग कहेंगे तुम लोगों को वहीं करना पड़ेगा, नहीं तो तुम्हारा एनकाउन्टर कर देंगे। आगे आरोपी ने बताया कि मैं एक दूध विक्रेता हूं और पुलिस ने जो पैसे मेरे पास से बरामद किए है वह दूध बिक्री के हैं। अब सवाल ये उठता है कि जहां एक तरफ पकड़े गए आरोपी अपने आप को निर्दोष बता रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस इन निर्दोष युवकों की गिरफ्तारी कर उन पर दोष मढ़ने का प्रयास क्यों कर रही है।