नई दिल्ली। Asus ने नया स्मार्टफोन सीरीज ROG Phone 5s लॉन्च किया है। इस सीरीज में ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro को लॉन्च किया गया है। इन स्मार्टफोन्स को ROG Phone 5 और ROG Phone 5 Ultimate Edition का अपग्रेड वर्जन कहा जा सकता है।
ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro के प्रोसेसर में पिछले वर्जन के मुकाबले थोड़ा बदलाव किया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में Qualcomm Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर का यूज किया गया है। ये प्रोसेसर पिछले वर्जन से ज्यादा बेहतर है। ये फोन स्पेशली गेमर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं।