नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पुणे में चुनावी रैली को संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना भाषण बीच में रोककर वहां आए लोगों को बीच मंच पर झुककर ‘प्रणाम’ करना पड़ा। दरअसल हुआ यह कि पीएम मोदी अपने भाषण में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले का जिक्र कर रहे थे। उनकी यह बात वहां आए लोगों को पसंद आई और वे भी जवाब में पीएम मोदी का स्वागत करने लगे। इस पर पीएम मोदी भी भाषण रोककर बीच मंच में आ गए और वहां आई जनता का झुककर अभिवादन किया। पीएम मोदी ने रैली में कहा, ‘ दोस्तों आप सरकार के फैसले के साथ एकता की ताकत का अनुभव कर रहे होंगे। आज देश को लोग इस पर चर्चा कर रहे थे। अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की तरक्की का रास्ता खोल दिया है। पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘अनुच्छेद 370 ‘एक देश, एक विधान’ की भावना में सबसे बड़ा रुकावट था। बहुत लोगों ने कहा कि इसको हटा देंगे।’ उनकी यह बात सुनते ही वहां आई जनता ने उनका स्वागत किया। गौरतलब है कि बीते 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शाषित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बांट दिया था। फैसले की गंभीरता को देखते हुए वहां पर कई तरह की पाबंदिया लगा दी गई थीं। एक बीजेपी न इस फैसले को ऐतिहासिक कहा तो कांग्रेस ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने इससे जुड़े सभी पक्षों से बात नहीं की है। अब बीजेपी इस मुद्दे को हरियाणा और महाराष्ट्र में मुद्दा बनाकर भुनाने की कोशिश कर रही है। इससे पहले भी पीएम मोदी ने एक चुनावी को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर कोई जम्मू-कश्मीर जाना चाहता है तो वह खुद उनके लिए इंतजाम कर देंगे।
Assembly Election 2019 : पुणे में चुनावी रैली को पीएम मोदी ने किया संबोधित, इस दौरान उन्होंने जनता का किया अभिवादन
Loading...