ब्रेकिंग:

Ashes 2019: स्टीव स्मिथ ने ध्वस्त किए कई दिग्गजों के रिकॉर्ड, टेस्ट मैच की दोनों पारियों में लगाया शतक

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने कई दिग्गजों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। उन्होंने चार दिन के खेल में दोनों पारियों में शतक जड़कर कई कीर्तिमान भी स्थापित कर लिए। बैन के 16 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को ना सिर्फ मुश्किल से निकाला बल्कि जीत का दावेदार भी बना दिया है। स्मिथ ने पहली पारी में जहां 144 रन बनाए वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 142 रनों की जबरदस्त पारी खेली। ऐसे में आईए जानते हैं स्मिथ के सभी रिकॉर्ड के बारे में।

स्टीव स्मिथ ने अपना 25वां टेस्ट शतक पूरा किया। इसी के साथ वे टेस्ट क्रिकेट में 25 शतक लगाने वाले 22वें बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने 25 टेस्ट शतक बनाने के लिए मात्र 119 पारियों का सहारा लिया और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। उनसे आगे सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने ये कारनामा मात्र 68 पारियों में किया था। स्मिथ ने एशेज में अपना 10वां शतक पूरा किया और सबसे ज्यादा एशेज शतकों के मामले में स्टीव वॉ की बराबरी कर ली। एशेज में सबसे अधिक शतक के मामले में अब वे डॉन ब्रैडमैन (19), जेक होब्स (12) के बाद तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने 10 एशेज शतक लगाने के मामले में 43 पारियों का सहारा लिया।

उनसे आगे सिर्फ ब्रैडमैन हैं जिन्होंने ये कारनामा मात्र 37 पारियों में किया था। एक टेस्ट की दोनों पारियों में 140 या उससे अधिक स्कोर करने के मामले में स्मिथ अब विश्व के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले एलन बॉर्डर (150*+153), एंडी फ्लावर (142+199) और तिलकरत्ने दिलशान (162+143) ये कारनामा कर चुके हैं। 17 साल बाद ऐसा हुआ है कि जब किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा हो। इससे पहले ऐसा मैथ्यू हेडन ने 2002-2003 में किया था। इंग्लैंड की धरती पर एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले स्मिथ तीसरे ऑस्ट्रेलियाई हैं। बार्डस्ले ने द ओवल में और स्टीव वॉ ने ओल्ड ट्रैफर्ड में ऐसा किया था। स्मिथ दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले 5वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले वारेन बार्डस्ले, आर्थर मोरिस, स्टीव वॉ और मैथ्यू हेडन ऐसा कर चुके हैं।

Loading...

Check Also

सी.एम.एस. अर्शफाबाद द्वारा ‘स्पोर्टस डे’ का आयोजन, बच्चों की खेल प्रतिभा से अभिभूत हुए अभिभावक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा ‘एनुअल स्पोर्टस डे’ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com