ब्रेकिंग:

Ashes 2019: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 135 रन से हराया, दोनों देशों के बीच पांच मैचों में 2-2 की बराबरी

एशेज सीरीज 2019 के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 135 रन से हरा दिया. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच पांच मैचों में 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई. यह सीरीज स्टीव स्मिथ के शानदार प्रदर्शन के लिए याद रखी जाएगी. स्मिथ ने चार टेस्ट की सात पारियों में 110.57 के जबर्दस्त बल्लेबाजी औसत से 774 रन बटोरे. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 211 रन रहा. गेंदबाजी में भी ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने जलवा बिखेरा और 19.62 के बेहतरीन औसत से 29 विकेट झटके. मजे की बात यह है कि पूरी सीरीज में कमिंस एक भी बार पारी में पांच विकेट हासिल नहीं कर सके. स्मिथ और कमिंस इस समय आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं.  पूरी सीरीज पर समग्र रूप से नजर डाले तो ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों का दबदबा रहा. बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में ही टॉप 5 स्थान पर तीन ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ने स्थान बनाया. सबसे पहले बात बल्लेबाजी की. स्मिथ के बल्ले का जलवा इस कदर रहा कि कोई भी खिलाड़ी उनके आसपास नहीं पहुंच सका. स्मिथ ने सीरीज के चार मैचों में 774 रन बनाए. सीरीज के तीसरे टेस्ट में वे गर्दन की चोट के कारण नहीं खेले थे. इंग्लैंड के बेन स्टोक्स बल्लेबाजी में दूसरे नंबर पर रहे उन्होंने पांच मैच की 10 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 441 रन (औसत 55.12) बनाए, इसमें दो शतक और इतने ही अर्धशतक रहे. इंग्लैंड के रोरी बर्न्स ने पांच टेस्ट की 10 पारियों में 39.00 के औसत से 390 रन बनाए और रनों के लिहाज से वे तीसरे स्थान पर रहे.

ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने चार टेस्ट की सात पारियों में 50.42 के औसत से 353 रन और इसी देश के मैथ्यू वेड ने पांच टेस्ट की 10 पारियों में 33.70 के औसत से 337 रन स्कोर किए. गेंदबाजी में पांच मैचों में 29 विकेट लेकर पैट कमिंस अव्वल रहे. इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया और चोटिल स्टार बॉलर जेम्स एंडरसन की कमी महसूस नहीं होने दी. ब्रॉड ने पांच टेस्ट में 23 विकेट लिए और उनका औसत 26.65 का रहा. सीरीज में डेब्यू करने वाले जोफ्रा आर्चर, विपक्षी टीम के हर बल्लेबाज के लिए सिरदर्द बने रहे. उन्होंने अपनी गति और लाइन-लेंग्थ से हर किसी को प्रभावित किया. आर्चर ने चार टेस्ट में 20.27 के औसत से 22 विकेट लिए. सीरीज में उन्होंने दो बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलुवड ने चार टेस्ट में 21.85 के औसत से 20 विकेट लिए जबकि ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने पांच पेस्ट में 33.40 के औसत से 20 विकेट लिए.

Loading...

Check Also

सी.एम.एस. अर्शफाबाद द्वारा ‘स्पोर्टस डे’ का आयोजन, बच्चों की खेल प्रतिभा से अभिभूत हुए अभिभावक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा ‘एनुअल स्पोर्टस डे’ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com