एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लिश पेसर जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम को तबाह कर दिया। इस युवा तूफानी गेंदबाज ने 17.3 ओवर में 45 रन देकर छह विकेट विकेट चटकाते हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी को 52.1 ओवर में 179 रन के छोटे स्कोर पर ही समेट दिया। हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के सिमटते ही पहले दिन का खेल समाप्त होने की घोषणा कर दी गई। वर्षाबाधित इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 25 रन तक मार्कस हैरिस (8) और उस्मान ख्वाजा (8) के रूप में अपने दो विकेट गंवा दिए। डेविड वॉर्नर (61) और मार्नस लाबुशेन (74) ने तीसरे विकेट के लिए 111 रन की शतकीय साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को संकट से बाहर निकालने की कोशिश की।
वॉर्नर ने इस दौरान अपने करियर का 30 वां अर्धशतक भी जमाया, उन्होंने 94 गेंदों पर सात चौके लगाए। वॉर्नर का विकेट 136 के स्कोर पर गिरा। वॉर्नर के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड और मैथ्यू वेड खाता खोले बिना ही चलते बने। वेड के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और 179 रन पर आउट हो गई। लाबुशेन ने 129 गेंदों पर 10 चौके लगाए, उन्होंने करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। जोफ्रा आर्चर के अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने 32 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया। क्रिस वोक्स ने 51 और बेन स्टोक्स ने 45 रन देकर एक विकेट हासिल किया। बता दें कि पांच टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया इस समय 1-0 से बढ़त बनाए हुए है। पहले टेस्ट में टीम ने 251 रन से जीत हासिल की थी जबकि दूसरा टेस्ट रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद ड्राॅ समाप्त हुआ था।