अमेरिका की टेक कंपनी एपल (Apple) ने आईफोन XR (iPhone XR) की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू कर दी है। पहली बार ऐसा हुआ है कि कंपनी अपने महंगे आईफोन को बनाने का काम भारतीय वेंडर प्लांट में किया है। अब आईफोन एक्स आर के सारे यूनिट्स चन्नई स्थित फॉक्सकॉन की फैक्टरी में ही बनेंगे। आपको बता दें कि एपल लगभग सारे प्रोडक्ट्स का निर्माण चीन में हो रहा है। लेकिन अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के चलते, कंपनी ने फोन के निर्माण कार्य को भारत में शिफ्ट करने का फैसला लिया है।जल्द शुरू होगी आईफोन 11 की मैन्युफैक्चरिंग
रिपोर्ट्स के अनुसार, एपल आईफोन एक्स आर की मैन्युफैक्चरिंग के बाद ही आईफोन 11 सीरीज की असेंबलिंग शुरू करेगा। इससे पहले कंपनी ने आईफोन 6 और 7 सीरीज को भारत में ही बनाया था। साथ ही सभी डिवाइसेज को यूरोप में एक्सपोर्ट किया था। भारत में ही इस फोन के असेंबल होने से कंपनी को इम्पोर्ट ड्यूटी में करीब 20 फीसदी का लाभ होगा। लेकिन इससे फोन की कीमत में किसी तरह की कटौती नहीं होगी। इस समय भारत में एपल के दो सबसे बड़े ग्लोबल कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स मौजूद हैं। फॉक्सकॉन से पहले ताइवान की विस्ट्रॉन ने 2017 में पुराने आईफोन यूनिट्स को असेंबल किया था। वहीं, फॉक्सकॉन के मुख्य अधिकारी टेरी गोल्ड ने कहा था कि बड़े लेवल पर आईफोन का निर्माण होगा। दूसरी ओर सरकार का मानना है कि इससे मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा और इनवेस्टर्स आकर्षित होंगे।
Apple ने भारत में शुरू की iPhone XR की मैन्युफैक्चरिंग, कीमत में नहीं होगी किसी तरह की कटौती
Loading...