ब्रेकिंग:

पहाड़ों के बीच प्रगति का सेतु ‘अंजी खड्ड’, कटरा और रियासी के बीच कनेक्टिविटी को एक नया आयाम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बारामूला : जब घाटियां गहरी होती हैं, पहाड़ रास्ता रोकते हैं, तब इंसान के सपने ऊंचे हो जाते हैं। कश्मीर के दिल तक पहुंचने के इन्हीं ऊंचे सपनों ने फिर से एक नई कहानी को जन्म दिया है। ये कहानी एक पुल की है जो सिर्फ लोहे और केबल से नहीं, हिम्मत और हुनर से बना है।

भारत के पहले केबल-स्टेड रेलवे ब्रिज- अंजी खड्ड ब्रिज की जो जम्मू-कश्मीर की चुनौतीपूर्ण घाटियों के बीच, अंजी नदी की गहरी खाई को पाटता है। कटरा और रियासी के बीच कनेक्टिविटी को एक नया आयाम देने जा रहा यह अद्भुत संरचना भारतीय इंजीनियरिंग के आत्मविश्वास और कौशल की मिसाल है।

ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है जो कटरा-बनिहाल रेल खंड में बनाया गया है। ऊबड़-खाबड़ रास्ते और कठिन सीमाओं को पार कर यह ब्रिज घाटी को देश के बाकी हिस्सों से और मजबूती के साथ जोड़ रहा है। आकर्षक डिजाईन के साथ बने इस ब्रिज का निर्माण कार्य सिर्फ 11 महीने में ही पूरा कर लिया गया है जो नदी तल से 331 मीटर ऊंचाई पर स्थित है जबकि नीव से 193 मीटर ऊंचा एक मजबूत सेंट्रल पायलन पर टिका हुआ है।

अंजी खड्ड ब्रिज, चिनाब ब्रिज के बाद भारत का दूसरा सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज भी है। इस ब्रिज को 96 केबलों के सहारे बनाया गया है जिनका कुल वजन 849 मीट्रिक टन और कुल लंबाई 653 किलोमीटर है। 725 मीटर लम्बे इस ब्रिज की संरचना में 8,215 मीट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है।

● पुल की कुल लंबाई: 725 मीटर
● नदी के तल से ऊंचाई: 331 मीटर
● सेंट्रल पायलन की ऊंचाई: 193 मीटर
● केबल की संख्या: 96
● केबल का कुल वजन: 849 मीट्रिक टन
● केबल की कुल लंबाई: 653 किलोमीटर
● निर्माण में कुल स्टील का इस्तेमाल: 8,215 मीट्रिक टन

Loading...

Check Also

पिता फ्लैट में कालगर्ल के साथ रंगरेलिया मना रहा था, बेटे ने मां और बहन को बताया, पिता ने बेटे को गोली मारी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज : एक बाप ने अपने बेटे को इसलिए गोली मारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com