भारती एयरटेल ने हाल ही में अपने पोस्टपेड प्लान्स में बदलाव किया था. अब ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान्स में ऐसे फायदे शामिल किए हैं जो पहले केवल पोस्टपेड प्लान्स में दिए जाते थे. कंपनी अपने नए 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 4 लाख रुपये तक टर्म इंश्योरेंस दे रही है. सबसे पहले 129 रुपये वाले प्लान की बात करें तो ये प्लान उन लोगों के लिए ज्यादा बेहतर है जो वॉयस बेस्ड प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं. इस प्लान में ग्राहकों को पूरी वैलिडिटी के दौरान 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलेंगे. इस प्लान की वैलि़डिटी 28 दिनों की है. इस प्लान में साथ ही ग्राहकों को एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. अब नए प्लान यानी 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो ये एक प्लान है, जिसमें ऐसे फायदे ग्राहकों को मिलेंगे जो किसी और प्लान के साथ नहीं दिए जाते.
इस प्लान में ग्राहकों को HDFC लाइफ इंश्योरेंस या Bharti AXA की तरफ 4 लाख रुपये तक लाइफ कवर मिलेगा. ये जानकारी टेलीकॉमटॉक के हवाले से मिली है. 249 रुपये वाले प्लान के बाकी फायदों की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को एयरटेल टीवी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, नया 4G फोन लेने पर 2,000 रुपये का कैशबैक, एक साल के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. आपको बता दें इस प्लान के जरिए इंश्योरेंस का फायदा उठाने के लिए आपको 18 से 54 साल की उम्र होनी जरूरी है. साथ ही आपकी सेहत भी ठीक होनी चाहिए. इसके अलावा आपको ये रिचार्ज मंथली बेसिस पर करते रहना होगा. बाकी जरूरी जानकारियों के लिए कंपनी से संपर्क किया जा सकता है.