देश में डेटा प्लान्स को लेकर टेलीकॉम कंपनियों के बीच डेटा वॉर चल रही हैं। इसके साथ ही सभी टेलीकॉम कंपनियां किफायती डेटा प्लान्स पेश कर रही है और साथ ही अपने पूराने डेटा प्लान्स को अपडेट कर रही है। इस कड़ी में Airtel ने 119 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स कई खास सुविधाएं दी जा रही है। साथ ही यह भी माना जा रहा हैं एयरटेल का डेटा प्लान जियो, बीएसएनएल और वोडाफोन के प्लान को कड़ी टक्कर दे सकता है। Airtel ने अपने 99 रुपए के डेटा प्लान को अपडेट करके 119 रुपए का डेटा प्लान लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को इस प्लान के तहत रोजाना 2 जीबी डेटा दिया जाएगा और इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी दी जाएगी। इतना ही नहीं कंपनी यूजर्स को 300 एसएमएस भी फ्री दे रही है। इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
बता दें कि Airtel ने 99 रुपए का डेटा प्लान पूरी तरह से बंद नहीं किया है, लेकिन सिर्फ कंपनी ने इस प्लान से जुड़े ऑफर्स को पूरी तरह से बंद कर दिया है। वहीं कंपनी इस प्लान के तहत यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा दे रही है। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को 300 एसएमएस फ्री दे रही है और इस प्लान की समय सीमा सिर्फ 10 दिनों की है।
Airtel ने पेश किया धमाकेदार प्रीपेड डेटा प्लान, यूजर्स को मिलेगा रोजाना 2GB Free डेटा
Loading...