भारती Airtel ने एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. यह प्लान 97 रुपये का है और इसके तहत यूजर्स को अमलिटेड कॉल्स और डेटा मिलेगा. Airtel ने हाल ही में 148 रुपये का प्लान लॉन्च किया है और अब एक नया प्लान लेकर कंपनी यूजर्स को लुभाने के लिए तैयार है. टेलीकॉम टॉक वेबसाइट के मुताबिक Airtel का यह 97 रुपये वाला प्लान उन लोगों के लिए है जो कुछ दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा यूज करना चाहते हैं. इस प्लान के तहत कस्टमर्स को 2GB डेटा मिलेगा. खास बात ये है कि अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी और 100SMS मिलेंगे.
Airtelये डेटा 3G या 4G हो सकते हैं. गौरतलब है कि हाल ही में Reliance Jio ने इसी तरह का एक प्लान लॉन्च किया है. हालांकि Jio का यह प्लान अमरनाथ यात्रा करने वाले लोगों के लिए है और इसके तहत 7 दिन की वैलिडिटी दी गई है. इस प्लान की कीमत 102 रुपये है. Jio के इस प्लान में 500MB डेटा है और जियो के नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग दी गई है. Airtel ने कहा ही में 148 रुपये का भी प्लान लॉन्च किया है. इसके तहत कस्टमर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है और इसमें 3GB डेटा है. कॉलिंग अनलिमिटेड है और 300SMS फ्री हैं. शॉर्ट टर्म प्लान के अलावा कंपनी लॉन्ग टर्म प्लान पर भी ध्यान दे रही है. कंपनी ने 1,699 रुपये का प्लान भी लॉन्च किया था जिसमें हर दिन 1.5GB डेटा, हर दिन 100 फ्री मैसेज के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग है.