ब्रेकिंग:

Airtel और Vodafone जल्द बंद कर सकते है फ्री इनकमिंग सर्विस, पेश किए नए प्लान्स

देश की टेलीकॉम मार्केट में प्राइस वॉर की वजह से देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और वोडाफोन को नुकसान झेलना पड़ा है। इसके साथ ही दोनों ही कंपनियों ने अपनी स्ट्रैटेजी को बदली हैं। रिलायंस जियो के ऑफर्स की वजह से इन दोनों कंपनियों को लगातार ग्राहकों को फ्री और सस्ती कॉल्स देकर काफी नुकसान झेलना पड़ा है। अब इस नुकसान की भरपाई करने के लिए दोनों कंपनियों ने स्ट्रैटेजी बनाई है। यह कंपनिया जल्द ही फ्री इनकमिंग सर्विस बंद करने जा रही है। इसके लिए कंपनियों ने सस्ते प्लान्स भी पेश किए है।
Airtel और vodafone के नए प्लान 
दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने इनकमिंग सर्विस के लिए 28 दिन की समय सीमा वाला प्लान पेश किया है। इन प्लान्स के तहत अब यूजर्स को इनकमिंग कॉल के लिए भी हर महीने रिचार्ज कराना होगा। कंपनियां इसके लिए नए तरह के प्लान लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। जिसमें 35 रुपए, 65 रुपए और 95 रुपए के प्लान शामिल होंगे । इन तीनों प्लान की समय सीमा 28 दिनों की होगी। कंपनियां ग्राहकों की इनकमिंग सर्विस बंद करने के लिए उन्हें थोड़ा समय दिया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने इनकमिंग सर्विस बंद करने का फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि कुछ यूजर्स सिर्फ काम के वक्त ही कम से कम रिचार्ज करवाते है। सिर्फ इनकमिंग पर अपना कनेक्शन चला रहे हैं। ऐसे यूजर्स की वजह से कंपनियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com