AIIMS Raipur Recruitment 2019: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS Raipur) ने जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह पहले नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें. उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें.
पदों का विवरण
जूनियर रेजिडेंट के 50 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.
योग्यता
एमबीबीएस (इंटर्नशिप पूरा करने सहित) या एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री. केवल उन अभ्यर्थियों के लिए जिहोंने एमबीबीएस (इंटर्नशिप सहित) जूनियर रेजिडेंसी के आरम्भ होने के दो साल के भीतर ही पास की हो.आयु सीमा
07.05.2019 तारीख तक उम्मीदवार की आयु 30 साल होनी चाहिए.
एप्लीकेशन फीस
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए 1000 रुपये और SC/ST के लिए 800 रुपये फीस होनी चाहिए. वहीं महिला/ एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यू उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है. बता दें, फीस का भुगतान उम्मीदवार डिमांड ड्राफ्ट, चेक के माध्यम से कर सकते हैं.
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगा. बता दें, इंटरव्यू 7 मई को सुबह 9 बजे होगा.
यहां होगा वॉक-इन-इंटरव्यू
पात्र उम्मीदवार कमेटी रूम, पहली मंजिल, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग, गेट नंबर 5, एम्स, टाटीबंध, जी. ई. रोड, रायपुर (C.G.)- 492099 में वॉक-इन-इंटरव्यू में 07 मई 2019 को सुबह 09 बजे से शुरू होगा. इंटरव्यू के बाद गी उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
जॉब लोकेशन: रायपुर (छत्तीसगढ़)
पे- स्केल
चुने गए उम्मीदवारों का पे-स्केल 56100 प्रति माह होगा.
AIIMS Raipur Recruitment 2019: जूनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्तियां, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन
Loading...