ब्रेकिंग:

AIIMS MBBS 2019: एडमिशन के लिए होने वाली एंट्रेंस परीक्षा का फाइनल रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

AIIMS MBBS 2019 Final Registration: ऑल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने AIIMS MBBS 2019 (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी) में एडमिशन के लिए होने वाली एंट्रेंस परीक्षा के लिए फाइनल रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं, जो 12 मार्च तक चलेंगे बता दें, 6 फरवरी को एम्स ने कोड जनरेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी जिसकी आखिरी तारीख 17 फरवरी थी. लेकिन एम्स उन उम्मीदवारों के लिए कोड जनरेट करने की सुविधा फिर से खोल रहा है जो पिछली बार ऐसा नहीं कर पाए थे. कोड जनरेट की सुविधा 23 फरवरी, 2019 से उपलब्ध होगी और 12 मार्च, 2019 को बंद होगी.
AIIMS MBBS 2019: क्यों है यूनिक कोड की जरूरत
फाइल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए यूनिक कोड की आवश्यकता होती है और इसलिए उन उम्मीदवारों के लिए फाइल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए फिर से कोड जनरेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.AIIMS 2019: ऐसे जनरेट करें कोड
स्टेप 1 –  AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाएं.
स्टेप 2 –  ‘academic courses’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3 – नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4 –  ‘Proceed for Prospective Applicants Advanced Registration(PAAR)’ पर  जाएं.
स्टेप 5 – अब ‘undergraduate courses’ पर जाएं.
स्टेप 6 – MBBS/B.Sc परीक्षा के लिए कोड जनरेट करें.
स्टेप 7- मांगी गई जानकारियां भरें.
स्टेप 8-  फीस भरें.
स्टेप 9-  परीक्षा देने का शहर चुनें.
AIIMS MBBS 2019 परीक्षा
AIIMS MBBS 2019 24- 25 मई 2019 को आयोजित की गई थी. इस साल आवेदन करने के लिए तीन प्रक्रिया शामिल थी. जो इस प्रकार है:-
#1- बेसिक जनरेशन
#2- कोड जनरेट
#3 फाइनल रजिस्ट्रेशन
एम्स में एमबीबीएस कोर्स के लिए होने वाली एंट्रेंस परीक्षा 25 मई (शनिवार) और 26, 2019 (रविवार) को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट सुबह और दोपहर में आयोजित की जाएगी. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा केंद्रों की सूची अभी तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन देश भर के शहरों में परीक्षा आयोजित होने की उम्मीद है.
कैसा होगा AIIMS MBBS 2019 परीक्षा का पैटर्न
– फिजिक्स: 60 सवाल
– केमेस्ट्री: 60 सवाल
– बायोलॉजी:  60 सवाल
– जनरल नॉलेज- 10 सवाल
क्या है AIIMS MBBS प्रक्रिया
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार हर AIIMS MBBS परीक्षा हर साल 2.5 लाख  मेडिकल उम्मीदवारों द्वारा ली जाने वाली परीक्षा सबसे बड़ी परीक्षा में से एक है. उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर परीक्षा का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह संपन्न, आकर्षण का केन्द्र रही दीक्षांत शोभा यात्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com