ब्रेकिंग:

AAP छोड़ भाजपा में गए अनिल वाजपेयी ने कहा- आतिशी खाती हैं गोमांस

दिल्ली: वादों और नारों के बीच चल रहे चुनावी रण में अब मर्यादाएं भी तार-तार होती नजर आ रही हैं। गुरुवार को पूर्वी दिल्ली से आप प्रत्याशी आतिशी ने जहां भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर को महिला विरोधी बताते हुए गंभीर आरोप लगाए तो जवाब में भाजपा नेता भी पीछे नहीं रहे। आप (आम आदमी पार्टी) से भाजपा में आए दिल्ली के गांधी नगर से विधायक अनिल वाजपेयी ने यहां तक कह दिया कि आतिशी गोमांस का सेवन करती हैं। वाजपेयी ने ये तक कहा कि सियासत में हर किसी नेता का परिवार होता है, जो चुनाव के वक्त उसके साथ खड़ा होता है। आतिशी के पति कहां है? वो हैं तो चुनाव में दिखाई क्यों नहीं दिए? दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान वाजपेयी ने कहा कि आतिशी बीफ खाती हैं।

कुछ महीने पहले उन्हें शास्त्री पार्क बुलन्द मस्जिद के पास एक मुस्लिम परिवार की शादी में जाने का मौका मिला, जिसमें आप के कई नेता और आतिशी भी थीं। इस दौरान कोई व्यक्ति एक पैकेट लेकर आया। वाजपेयी के अनुसार वे उस वक्त वहां मौजूद थे और उन्होंने पैकेट में मौजूद खाद्य पदार्थ के बारे में पूछा तो पता चला कि उसमें गोमांस था। यह सुन कर उन्हें गहरा आघात लगा। वाजपेयी ने कहा कि वे एक ब्राह्मण परिवार से हैं। इसलिए शादी में रुक नहीं पाए। बाद में आतिशी ने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से कह कर नाराजगी दूर करने का प्रयास किया, जो उन्हें स्वीकार्य नहीं था।

भाजपा में शामिल हुए एक और विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत ने कहा कि गौतम गंभीर के खिलाफ पर्चे बांटने का आरोप आम आदमी पार्टी के दिमाग की ही उपज है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी द्वारा झूठे पर्चे बंटवाना पुराना इतिहास रहा है। उनके मुताबिक विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह के पर्चे बटवाए गए थे। उस दौरान ओखला में हिंदू मुस्लिम समुदाय को लेकर ये पर्चे थे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था, लेकिन बाद में जांच होने पर साफ हुआ कि पूरे षड्यंत्र के पीछे आम आदमी पार्टी का ही हाथ था। सहरावत के मुताबिक इस सिलसिले में आप के सोशल मीडिया सेल प्रमुख जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com